AdministrationCrimeState

23 व्यवसायियों पर बॉडी वारंट की हो रही तैयारियां – नवादा |

 रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला नीलाम पत्रपदाधिकारी-सह-राज्य-कर सहायक आयुक्त अंचल, नवादा श्री रवीश कुमार सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय में नीलामपत्र से संबंधित व्यवसायियों को सूचना हाथों हाथ एवं डाक के माध्यम से प्रेषित किया गया था परन्तु कुछ मामलों में सूचना तामिला/बेतामिला वापस प्राप्त है। संबंधित व्यवसायियों को सूचित किया जाता है कि बकाया भुगतान नहीं करने की स्थिति में बिहार और उड़ीसा पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट 1914 के अधीन आपके विरूद्ध बॉडी वारंट या डिस्ट्रेस वारंट निर्गत करने की सुसंगत कार्रवाई की जा सकती है। संबंधित व्यवसायियों की सूची निम्नवत है:-
करदाता 1. मे0 मॉ काली इन्टरप्राइजेज हरदिया मोड़ रजौली नवादा, बकाया राशि- 28918317ए 2. श्री महा प्रबंधक, बिहार राज्य सुगर कॉरपोरेशन लि0, वारिसलीगंज, नवादा, बकाया राशि – 3104249.32, 3. श्री विनोद कुमार गुप्ता पिता स्व हरिलाल, सर्व गुप्ता स्टोर, गोला रोड़ नवादा, बकरा रशि – 1038367.00, 4. श्री दिगेश्वर प्रसाद शर्मा प्रबंधक व्यापर मंडल सहयोग समिति वारसलीगंज, नवादा, बकाया राशि- 483448.65, 5. श्री शमीम अख्तर, पकरीवरावॉ, नवादा, बकाया राशि- 271126.80, 6. श्री उपेन्द्र सिंह, पिता श्री यदु सिंह फाजिलपुर, नारदीगंज नवादा, बकाया राशि – 271126.80, 7. श्री अर्जुन सिंह, पिता श्री भगीरथ सिंह बुधौली फरहा अकबरपुर नवादा, बकाया राशि – 271126.80, 8. श्री शिव कुमार प्रसाद, पिता श्री छोटन महतों, कोचगॉव वरसलीगंज नवादा, बकाया राशि – 271126.80, 9. श्री छोटे लाल चौहान, पिता श्री रामजी चौहान बेलदरिया मंजौर, नवादा, बकाया राशि – 271126.80, 10. श्री मनिलाल प्रसाद, पिता श्री मेध महतो वैरमी नवादा, बकाया राशि – 271126.80, 11. श्री मधुसूदन सिंह, पिता श्री रामधनी महतो गेवाली, समरीगढ, नवादा, बकाया राशि – 271126.80, 12. श्री मदन प्रसाद, पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद बदेडा, समरीगढ, नवादा, बकाया राशि – 271126.80, 13. श्री मनोज कुमार, पिता स्व सिद्वेश्वर सिंह रेपुरा बैजनाथपुर नवादा, बकाया राशि – 271126.80, 14. श्री अनिल कुमार सिंह, पिता श्री बमशंकर सिंह, खखरी काशीचक, नवादा, बकाया राशि – 271126.80, 15. श्री रामधनी साव, पिता श्री शंकर साव, सर्वश्री शंकर टेªडिग गोविनदपुर, नवादा, बकाया राशि – 247432.38, 16. श्री विरेन्द्र कुमार, पिता स्व शंकर साव गोविन्दपुर, नवादा, बकाया राशि – 216000.00, 17. श्रीमति चम्पा देवी, प्रति श्री रामाधीन दास, सर्वश्री दुर्गा लिलिंग स्टेशन पकरीवर्मा, नवादा, बकाया राशि – 81462.00, 18. श्री विनोद कुुमार जैन, पिता श्री जुगल किशोर जैन मे श्रवण भंडार वारसलीगंज नवादा, बकाया राशि – 78025.00, 19. श्री दिशेश्वर प्रसाद शर्मा (प्रबंधक) व्यापार मुडल संहयोग समिति लि0, वारसलीगंज नवादा, बकाया राशि – 77761.00, 20. श्री अवध किशोेर प्रसाद सिंह पिता श्री राम प्रसाद गुमटी रोड, वारसलीगंज नवादा, बकाया राशि – 45490.52, 21. श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, वारसलीगंज, नवादा, बकाया राशि – 42760.00, 22. श्री जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पिता री राजेन्द्र प्रसाद सिंन्हा, भवन विकास केन्द्र, वारसलीगंज, नवादा, बकाया राशि – 29329.00, 23. श्री अमित प्रसाद, पिता स्व रामधनी सिंह, गेवाली समरीगठ, नवादा बकाया राशि – 27126.00 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button