रहमानी सुपर जांच प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
रहमानी फाउंडेशन मुंगेर द्वारा रहमानी सुपर 30 प्रवेश परीक्षा मजलिस उलमा नवादा की देखरेख में शताब्दी पब्लिक स्कूल न्यू अंसार नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई। कक्षा 9 में 2 लड़के और 10 लड़कियों ने भाग लिया। कक्षा 10 में 17 लड़के और 14 लड़कियों ने भाग लिया।
परीक्षा के लिए 60 छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कराया था, जिनमें से छह अनुपस्थित रहीं। परीक्षा में सफल होने वाले सभी लड़के और लड़कियों का इंटरव्यू रहमानी 30 हेड ऑफिस पटना में लिया जाएगा, जिसकी सूचना फोन या ईमेल आईडी पर दी जाएगी। मजलिस उलमा जिला नवादा के कार्यालय सचिव मुफ्ती इनायतुल्लाह कासमी ने बताया कि रहमानी पटना से 30 प्रश्न और ओएमआर आदि लेकर तौसीफ आलम के पास देखरेख के लिए आए और उन्होंने और अखलाक अहमद ने इसकी पूरी निगरानी की। शिक्षक अख्तर हुसैन, मास्टर जावेद इकबाल, ताज इकबाल, हसनैन शाहिद, मौलाना अजमल कादरी, जेबा परवीन, गजाला परवीन, जैनब फिरदौस, अशरा परवीन, फहद मंजर , रौनक परवीन, शबनम परवीन अपने कक्षा में परीक्षा दे रहे सभी छात्रों पर नजर रख रहे थे।