Life StyleState

आदर्श के शतकीय पारी से नवादा ऑटोमोबाइल्स ने सनराइज क्रिकेट क्लब को किया पराजित – नवाद |

शतकीय पारी खेलने वाले आदर्श पांडेय को मिला मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में जिले के सिरदला प्रखंड अन्तर्गत लौंद हाई स्कूल के मैदान में आयोजित ए डिवीजन लीग में नवादा ऑटोमोबाइल्स का मुकाबला सनराइज क्रिकेट क्लब से हुआ।
नवादा ऑटोमोबाइल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में 282 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नवादा ऑटोमोबाइल्स के बल्लेबाज आदर्श पांडेय ने शानदार शतक 114 रन, गौतम यादव 47 रन तथा यश ने 22 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज उज्जवल, राजकुमार एवं अनुज मिश्रा ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज 30.2 ओवर में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गए, जिसमें अनुज मिश्रा ने 52 रन, शेखर राज ने 42 रन तथा प्रिंस ने 26 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहे।
गेंदबाजी करते हुए नवादा ऑटोमोबाइल्स के गेंदबाज निशांत ने शानदार 5, जबकि आदर्श पांडेय ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया।
इस तरह से मैच में नवादा ऑटोमोबाइल्स ने सनराइज क्रिकेट क्लब नवादा को 108 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले आदर्श पांडेय को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के संयुक्त सचिव सुरेश यादव द्वारा दिया गया।
मैच के सफल संचालन में संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, आनंद मिश्रा तथा अजय कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button