संतोष कुमार |
धमदाहा थानाक्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नं. 08, धमदाहा उत्तर में आम के बगीचे में एक अज्ञात युवती का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है। घटना की सूचना पाकर धमदाहा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, यह खबर आसपास के क्षेत्रों में सनसनी की तरह फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को धमदाहा थानाक्षेत्र के धमदाहा बनमनखी मुख्य पथ के किनारे धमदाहा उत्तर में आम के पेड़ से लटकता हुआ 16 वर्षीय युवती का शव मिला सूचना पाकर धमदाहा थाना घटनास्थल पर पहुंचकर कार्यवाई में जुट गई घटना के बावत स्थानीय लीगों ने बताया कि धमदाहा उत्तर निवासी रामानंद सिंह के आम के बगीचे में अज्ञात युवती के शव को लटकता हुआ देखा गया उनलोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि अन्यत्र इनकी हत्या कर शिनाख्त छुपाने के नियत से शव को यहां लटकाया गया प्रतीत हो रहा है । इस सम्बंध में धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अज्ञात शव को कब्जे में ले लिया गया है एवम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि आम के बगीचे से बरामद हुआ शव घुमन्तु बंजारन की प्रतीत हो रही है उन्होंने कहा कि शव की पहचान नही हो पाई है पुलिस कार्यवाई में जुटी है ।