Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationState

इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु डीएम – नवादा |

एसपी ने केन्द्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों के साथ की संयुक्त ब्रीफिंग

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने संयुक्त रूप से नगर भवन में केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया। इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 01 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 को समाप्त होगी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थियों को प्रवेश कराएंगे। पेन और एडमिड कार्ड के अलावे कोई परीक्षार्थी अपने साथ अवांछित पेपर एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर नहीं जायेंगे। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा कक्ष में वीक्षक भी सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे की किसी के पास चीट-पुर्जा मोबाइल आदि नहीं हो। परीक्षा कक्ष में चीट-पुर्जा पाये जाने पर वीक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय स्पष्ट रूप से जानकारी देंगे। सीट प्लानिंग कई जगहों पर चिपकायेंगे।


सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेय जल, बिजली, वीडियोग्राफी, जेनरेटर इत्यादि उपलब्ध करने का निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्र पर किसी को भी मोबाईल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व अवश्य पहुंचेंगे। बिलम्ब होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। किसी परीक्षार्थी के पास मोबाईल पाया गया तो संबंधित वीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी।
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर- 06324-212261 है। किसी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को अवश्य देंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर 09ः00 बजे पूर्वा0 के बाद किसी का प्रवेश नहीं होगा। सभी केन्द्रों पर दो स्तरीय विद्यार्थियों की फ्रिक्सिंग होगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर प्रवेश नहीं करेंगे। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी 08ः00 बजे पूर्वा0 में अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।
अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत 01 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी।
परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट, साईवर कैफे आदि की दुकानें बंद रहेगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा का पहला दिन महत्वपूर्ण होता है, जिसमें सभी को विशेष निगरानी करनी होगी। स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा का महौल बनाने का कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिले में कुल 30 परीक्षा केन्द्र हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों का मुख्य प्रवेश द्वार 09ः00 बजे पूर्वा0 में बंद हो जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक होगी। परीक्षा शैक्षणिक वातावरण में स्वच्छ और कदाचारमुक्त होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्र में सशस्त्र लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गश्ती-सह-जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही उड़नदस्ता दल सह सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावे सभी परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के गहन तलाशी लेने के लिए प्रत्येक केन्द्रों पर अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नवादा शहर में 19, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 02 एवं रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिनमें 04 परीक्षा केन्द्रों (कन्या इंटर विद्यालय नवादा, कन्हाई इंटर स्कूल नवादा, रजौली इंटर विद्यालय रजौली एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरैला, रजौली) को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सभी आदर्श परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा को बेहतर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया है।
परीक्षार्थियों पर परीक्षा का दबाव कम करने के लिए कई सुविधा प्रदान की गयी है।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, लाउडीस्पीकर, जेनरेटर आदि की व्यवस्था की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा को कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है।
जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्रीमती निरूपमा शंकर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं सुश्री प्रतिमा कुमारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नवादा रहेंगे। इसके अलावे पु0नि0 राजु कुमार प्रभारी ईआरएसएस नवादा एवं पु0अ0नि0 सुजीत कुमार त्रिपाठी प्रभारी डीसीबी शाखा को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इंटरमीडिएट परीक्षा के ब्रीफिंग के समय अपर समाहर्त्ता नवादा, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीकारी एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!