Life StyleState
सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके, कांप उठी धरती – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
सुबह-सुबह लोग उस वक्त कांप उठे, जब उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए। सुबह-सुबह झटके लगने से लोग अचानक नींद से जग गए। कई जगहों पर तो लोग डर के मारे अपने घरों के बाहर भी आए। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।कहा जा रहा है कि पांच सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
लोगों ने बताया कि सुबह करीब 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए। पहले हल्के झटके लगे। इसके बाद तेजी से धरती हिली। लोग घरों से बाहर निकल कर खुले में पहुंच गए.।
वैसे ठंड व कोहरे की अधिकता के कारण अधिकांश लोगों को पता तक नहीं चला कि जिले में भूकंप के झटका आया। ऐसे में अधिकांश लोगों को विश्वास तक नहीं हो रहा है लेकिन है यह सच।