क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिये कई निर्देश – नालंदा |
रवि रंजन |
हरनौत : स्थानीय प्रखंड के तेलमर थाना परिसर से स्थित एसडीपीओ-2 कार्यालय में डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी कर थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिए। जिसमें एसडीपीओ ने कहा बेहतर पुलिसिंग से ही पीड़ितों को न्याय मिलेगी।इसके बाद उन्होंने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा की और एसडीपीओ-2 क्षेत्र के सभी 9 थानाध्यक्षों ( नूरसराय , हरनौत ,रहुई , तेलमर , गोखुलपुर , कल्याण बिगहा , बेना , भागनबिगाहा व चेरो ओपी )को अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए
प्रभारियों को सख्ती से कानून का पालन करने का निर्देश दिया। पब्लिक-पुलिस के बीच संबंध बनाने पर विशेष चर्चा , मोबाइल व चेन स्कैनिंग को रोकने पर चर्चा , अपराध पर नियंत्रण रखने, कांड का शीघ्र निष्पादन करने, नियमित वाहन चेकिंग करने, दिवा व रात्री गश्ती तेज करने सहित शराब तस्कर पर विशेष नजर बनाए रखने को कहा।
बैठक में नूरसराय सर्किल इंस्पेक्टर , तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्नशाह , कल्याण बिगहा थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी , डीएसपी के रीडर समेत अन्य उपस्थित थे।