रजौली में घूम धाम से मनायी गयी महाराजा बिजली पासी जयंती – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
महाराजा बिजली पासी जागृति मंच के द्वारा अब तक महाराजा बिजली पासी जी का जयंती मनाया जा रहा है। महाराजा बिजली पासी जागृति मंच के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि हम लोग अपने महापुरुष की जयंती समारोह का आयोजन करते हैं जिससे कि अपने महापुरुषों को जान सके।
उन्होंने कहा की कार्यक्रम कों सफल बनाने में बसंती देवी सिरदला जिला परिषद का बड़ा योगदान रहा हैं। जयंती की अध्यक्षता अखिल भारतीय पासी के जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी और संचालन कृष्णा चौधरी उर्फ़ पड़कन चौधरी ने किया। जयंती समारोह में बसंती देवी ने कहा कि पासी समाज के गौरवशाली इतिहास को हमलोग उजागर करते रहेंगे। महाराजा बिजली पासी जी के वंशज संघर्ष कर रहा है।
भाजपा नेता प्रो सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जयंती कों सफल बनाने के लिए सैकड़ो गॉवों का दौरा किया। निशा चौधरी उपाध्यक्ष जिला परिषद ने समाज कों एकजुट रहने की अपील की। पड़कन चौधरी ने कहा जिला भर में पासी समाज का लगातार पंचायती करता रहा हूं । पति पत्नी का विवाद हो या जमीन जायजाद, लड़ाई झगड़ा में मुखर होकर समझौता करवाता हूं |
चन्दन कुमार चौधरी राजद जिला प्रवक्ता सह राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराजा बिजली पासी जागृति मंच ने कहा की समाज कों एकजुटता से राजनीतिक और सामाजिक पकड़ मजबूत होती है। कार्यक्रम कों सफल बनाने में सभी का कुछ न कुछ योगदान है।
पूजा कुमारी हिसुआ मुख्य पार्षद ने कहा की समाज के लिए मै और मेरे ससुर मधुसूदन चौधरी हमेशा खड़े रहते हैं।
जयंती समारोह में पिंकी भारती ने कहा कि पासी समाज के महापुरुषों के इतिहास कों हर किसी कों जानना चाहिए।
,प्रेमा चौधरी, के के चौधरी, मुसाफिर चौधरी, सुनील कुमार पत्रकार एवं समाजसेवी, राजेश्वर चौधरी पोस्ट मास्टर, राजेश चौधरी शिक्षक, प्रमोद चौधरी उर्फ़ पेंटर मुखिया, अखिल भारतीय पासी अध्यक्ष अधिवक्ता प्रमोद चौधरी, शेरू चौधरी, बिल्लू चौधरी, परमेश्वर मंडल, सुमन चौधरी संगठन प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सरदार चौधरी संगठन जिला अध्यक्ष,सत्येंद्र चौधरी रजौली प्रखंड अध्यक्ष, सुभाष चौधरी, अकबरपुर प्रखंड अध्यक्ष, हनुमान भक्त नवल चौधरी, भगवाधारी ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उदय चौधरी, सुरक्षा बल जवान, बच्चू चौधरी के अलावा सैकड़ों लोग भाग लिया और तासा पार्टी के साथ नाचते गाते झांकी निकाली गईं।