त्रुटी वाले वाहन मालिकों व चालकों की खैर नहीं, भरना होगा जुर्माना – नवादा |
रवीद्र नाथ भैया |
बगैर कागजात वाले वाहन मालिकों व चालकों की अब खैर नहीं।बगैर कागजात व हेलमेट के बाइक मालिकों व चालकों को जुर्माना भरना होगा।
एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है। इसी कडी़ में मंगलवार को वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के पटेल चौक सहित विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों की जांच किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र से गुजरने वाली दर्जनों वाहन तथा बाइक की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बगैर कागजात और बगैर हेलमेट के बाइक चालकों से 67 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
थानाध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि सोमवार को भी वाहन जांच अभियान चलाया गया था जिससे 17 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।