CrimeState

बहन के प्रेमी की हत्या कर पोखर में फेंका शव, गांव में हो रही बदनामी से नाराज दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम – नवादा |

तीन गिरफ्तार, वाहन जब्त

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बढ़ौना पोखर से बरामद अज्ञात शव का पुलिस ने खुलासा किया है। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी जिसमें झारखंड से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 15 दिसंबर को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बढौना गांव के पोखर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस द्वारा अविलंब घटनास्थल के निरीक्षण उपरांत इस संदर्भ में कांड दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू की ।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा शव की पहचान कर संलिप्त दोषियों के गिरफ्तारी हेतु विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई।
तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर दिनांक 19 दिसंबर को कांड में संलिप्त 03 अभियुक्तों को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार कर थाना लाया और पुलिस के द्वारा विशेष पूछताछ की गई । तीनों ने अपने गुनाहों को कबूल कर लिया।
आरोपी की चचेरी बहन से था संबंध:-
उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक सन्नी कुमार का सौरभ प्रसाद उर्फ बिट्टू के चचेरी बहन के साथ संबंध था जिससे गांव में इनका इज्जत खराब हो रहा था। इनके द्वारा बहुत दिन से मृतक को सबक सिखाने की बात चल रही थी।
14 दिसंबर को अभियुक्त द्वारा मृतक सन्नी कुमार के साथ शराब पीया । उसके बाद सभी वेन्यू कार JH 01 EN 8439 से उसे लेकर गिरियक होते हुए पकरीबरावां बढौना तालाब के पास गए और घटना को अंजाम दिया । मृतक का गला रेत कर उसकी हत्या कर तीनों लोग फरार हो गए ।
पुलिस ने सौरभ प्रसाद उर्फ बिटु उम्र 24 वर्ष पिता सतेन्द्र प्रसाद, सा. ओनावों, थाना शेखोपुर सराय,जिला शेखपुरा, 2. विजय कुमार रजक उम्र 22 वर्ष पिता राजेन्द्र रजक, सा. सरहुल नगर कॉलोनी थाना बरियातु, जिला रॉची और 3. सत्यम कुमार उम्र 25 वर्ष पिता राजेश वर्मा, सा करमटोली, थाना लालपुर जिला रांची को गिरफ्तार कर लिया।
इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त Hyundai Venue Car और चार मोबाइल बरामद की है।
पूरे मामले में डीएसपी महेश कुमार चौधरी की अहम भूमिका निभाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button