रवीन्द्र नाथ भैया ।
उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस आने की भनक लगते ही सभी शराब तस्कर फरार हो ग ए।
इस बावत उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत समाय गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के बगल में पुल के नीचे शिवम कुमार, रज्जू कुमार तथा रंजीत कुमार के द्वारा झारखंड से शराब मंगा कर पुल के नीचे झाड़ी में छिपाकर भंडारण किया गया है, जिसे आसपास के गांव में आपूर्ति करने वाला है।
सूचना के आलोक में टीम संख्या- तीन के पदाधिकारी उत्पाद एएसआई सविता कुमारी के द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुल के नीचे झाड़ियों में छुपा कर रखा गया अंडा वाले कार्टून से रॉयल चैलेंज फाइनेस्ट प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल का 20 बोतल, तीन अंडा वाले कार्टूनों में मैकडॉवेल नंबर वन लग्जरी प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल का 60 बोतल प्रत्येक कार्टून में 20 बोतल एवं बिना कॉर्टन का इसी ब्रांड का 27 बोतल, बिना कार्टून के ही छुपा कर रखा गया रॉयल स्टैग व्हिस्की 375 एमएल का 25 बोतल, कुल 132 बोतल, जिसकी कुल मात्रा 49.500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
प्राप्त सूचना के आलोक में इस शराब का भंडारण करने वाले सभी तीन कारोबारियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय गांव निवासी मल्लू सिंह का पुत्र शिवम कुमार, बरतपुरा गांव निवासी रामनरेश यादव का पुत्र रंजीत कुमार तथा पछिया डीह गांव के रज्जू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या- 885 /24 दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।