रवीन्द्र नाथ भैया ।
ठंड का मौसम चोरों के लिए वरदान साबित हो रहा है।जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में चोरों ने
अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।
कौआकोल थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित अन्य गांवों में चोरों ने लगातार लोगों के घरों में डाका डालना शुरू कर दिया है। ताजा मामला कौआकोल बाजार का है ।सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने मिठाई दुकानदार के बंद घर का ताला तोड़कर सोना एवं चांदी के बेशकीमती आभूषण सहित आठ लाख रुपये नगदी की चोरी कर ली।
बताया जाता है कि कौआकोल बाजार निवासी मोती सिंह का पुत्र सह मिठाई दुकानदार सत्येन्द्र प्रसाद उर्फ संतोष सिंह अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। इस बीच सोमवार की देर रात्रि उनके घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ अज्ञात चोर अंदर में घुस गया और कमरा में रखे बक्शा का ताला तोड़कर पत्नी और पुत्री का सोना एवं चांदी का लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के बेशकीमती गहना एवं दुकान की बिक्री समेत अन्य माध्यम से बचा कर घर में रखे हुए 8 लाख रुपये नगदी चोरी कर ली। घटना के बाद पीड़ित परिवार के उपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इधर, कौआकोल बाजार सहित अन्य जगहों पर लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने लोगों का जीना हराम कर रखा है, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति
नाराजगी देखी जा रही है।
सोमवार की रात्रि कौआकोल बाजार के दुकानदार सत्येन्द्र प्रसाद उर्फ संतोष सिंह के घर में हुई चोरी की घटना के बाद दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा गया। दुकानदारों ने घटना के विरोध में नाराजगी जताते हुए अपना-अपना दुकान बंद कर पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने तथा चोरी गए सामानों की बरामदगी की मांग करते हुए बाजार स्थित जेपी चौक पर प्रदर्शन किया। बाजार विकास समिति के अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने बताया कि बाजार में लगातार चोरी की बढ़ रही घटनाओं से दुकानदार काफी चिंतित हैं। उन्होंने प्रशासन से स्थायी रूप से बाजार में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने तथा रात्रि में पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है।
पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप एवं शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के आश्वासन के बाद आक्रोशित दुकानदार शांत हुए।