रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के पकरीबरामा प्रखंड क्षेत्र के बढौना गांव के डैम से 15 दिसंबर को युवक का शव बरामद हुआ था, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल था।
मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनमा गांव निवासी साकेत कुमार पटेल के बेटे सनी सुमन(17) के रूप में की गई है। शव की पहचान सोशल मीडिया पर वायरल खबरें व फोटो के आधार पर की गयी।
परिजनों ने बताया कि मृतक गांव के ही किसी लड़की से मोबाइल पर बात किया करता था। इस क्रम में उसे चार पांच लोगों ने धमकियां दी थी। गला व कलाई की नस काटकर हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया।
इस बात प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश आरंभ की गयी है।
दूसरी ओर बुधौली के बधार से पांच दिन पूर्व बरामद अज्ञात वृद्ध महिला की पहचान अबतक नहीं हो सकी है।