सिविल सर्जन ने मांगा स्पष्टिकरण-बुरे फंसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 13 दिसंबर को चिकित्सकों व कर्मियों की अनुपस्थिति से सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से जख्मी अखबार विक्रेता की मौत मामले को सिविल सर्जन ने काफी गंभीरता से लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग कर दी।
आश्चर्य यह कि दिये गये स्पष्टीकरण के जबाव में वे खुद फंसते नजर आ रहे हैं। ऐसा हम नहीं खुद स्पष्टीकरण के तहत दिये गये जबाव का दस्तावेज कह रहा है।
चिकित्सा में लापरवाही का स्पष्टिकरण देकर खुद चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव कुमार फंस गए हैं। चुकी रोस्टर के अनुसार दो बजे दोपहर से संध्या आठ बजे तक प्रभारी की ही डियूटी थी और वे गायब थे।
सिविल सर्जन ने अखबार विक्रेता की मौत पर चिकित्सक कि लापरवाही की कड़ी निंदा करते हुए लापरवाह चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध कार्यवाई किये जाने का निर्देश जारी किया है। चिकित्सा प्रभारी खुद बचने के लिये सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक डियूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अजय कुमार चौधरी के विरुद्ध स्पष्टिकरण निकाल कर खुद रोस्टर के अनुसार फंसते नजर आ रहे हैं। अब गेंद सिविल सर्जन के पाले में है। ऐसे में हर किसी को परिणाम का इंतजार है।