![](https://khabretv.com/wp-content/uploads/2023/08/Crime.jpg)
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले में अपराधियों को पुलिस से खौफ समाप्त हो गया है। तभी तो आये दिन हत्या, चोरी व लूट की घटनाएं आम हो गयी है। हालात यह है कि कब कहां किसकी हत्या हो जाय कहना मुश्किल है। पुलिस अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के बजाय जल्द मामले का पर्दाफाश किया जायेगा कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रही है।
ताज़ा मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र का है। दो दिनों पूर्व अज्ञात महिला शव बरामदगी का खुलासा हुआ नहीं कि फिर अज्ञात युवक का शव बरामद हो गया। मामला कोनन्दपुर पंचायत बढ़ौना गांव का है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर बढ़ौना गांव के पोखर के पानी पर तैरता युवक का शव बरामद किया है। पहचान नहीं होने पर शव पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है। समझा जाता है कि अपराधियों ने हत्या कहीं और कर शव को लाकर पोखर में डाल दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा संभव है। पुलिस शव बरामदगी के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।