AdministrationLife StyleState

अधिकारियों को उंगलियों पर नचाना कोई बकसंडा मुखिया से सीखे – नवादा |

आयुक्त द्वारा पदमुक्त किये जाने की अनुसंशा पंचायत राज विभाग में फांक रही धूल

रवीन्द्र नाथ भैया |

आमतौर पर अधिकारी लोगों को उंगली पर नचाया करते हैं। लेकिन गवनारोपी मुखिया की अधिकारियों को ही उंगली पर नचा रहे हैं। तभी तो आयुक्त द्वारा मुखिया को पदमुक्त किये जाने की अनुसंशा पंचायत राज विभाग पटना में धूल फांक रही है। ऐसा लाभ- शुभ के चक्कर में हो रहा है। और तो और जिला प्रशासन भी आरोपी पं सचिव के विरुद्ध कार्रवाई न कर आयुक्त के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार दूर होगा इसमें संशय बरकरार है।
जी हां! यहां हम बात कर रहे हैं जिले के अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र बकसंडा पंचायत मुखिया की। पंसचिव निराला की मिलीभगत से लाखों रुपए सरकारी राशि निकासी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद डीएम की अनुसंशा पर आयुक्त सह लोक प्रहरी ने मुखिया को पदमुक्त व पंसचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुसंशा की थी। इससे संबंधित पत्र संबंधित अधिकारियों को निर्गत किया था। पत्र निर्गत के महिनों व्यतीत हो गये लेकिन न मुखिया पदमुक्त किये गये न ही पंसचिव निराला के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई आरंभ की। ऐसे में मुखिया व पंसचिव द्वारा योजनाओं में लूट का खेल बदस्तूर जारी है।
सबसे बड़ा सवाल क्या आयुक्त की अनुसंशा का कोई महत्व नहीं? अगर नहीं तो फिर आयुक्त का अर्थ ही क्या? सवाल पूछा जाने लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button