नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दैनिक जनता दरबार में 22 लोगों की समस्याओं को सुना – नालंदा ।
समस्या निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
रवि रंजन ।
बिहार शरीफ : जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण मामलों में निर्देश दिए, जिनमें शामिल हैं:
बिशुनपुर गाँव के नाली – गली का पानी निकासी*: जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिया गया कि वे बिशुनपुर गाँव के नाली – गली का पानी उत्तर दिशा में एक छोटे से गड्ढे में गिरने की समस्या का समाधान करें।
– *पारिवारिक पेंशन भुगतान*: जिलाधिकारी ने सामान्य शाखा, नालन्दा को निर्देश दिया गया कि वे माननीय उच्च न्यायालय, पटना के पारित आदेश के आलोक में पारिवारिक पेंशन भुगतान से संबंधित मामले का निष्पादन करें।
– *आंगनबाड़ी सेविका के बहाली*: जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS), नालन्दा को निर्देश दिया गया कि वे आंगनबाड़ी सेविका के बहाली में अनुसूचित जाति का अभ्यर्थी रहने के बावजूद गलत ढंग से बहाली की गई है, इस मामले का निष्पादन करें।
– *जमाबंदी रद्दीकरण अपील वाद*: जिलाधिकारी ने विधि शाखा, नालंदा को निर्देश दिया गया कि वे जमाबंदी रद्दीकरण अपील वाद जल्द सुनवाई कर आदेश निष्पादित करें।
– *दीपक कुमार को समाज कल्याण विभाग की योजना से लाभान्वित करने*: जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नालन्दा को निर्देश दिया गया कि वे दीपक कुमार को समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजना से लाभान्वित कर भरण पोषण करवाए जाने के मामले का निष्पादन करें।