फर्जी प्रमाण-पत्र पर बहाल चौकीदार कर रहा काम – नवादा |
बेवी देवी ने की जांच की मांग
रवीद्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज थाना में फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल चौकीदार के कार्य करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात महिला बेवी देवी ने पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है ।
महिला बेवी देवी एसपी-डीएम कार्यालय का चक्कर काट रही है। फर्जी चौकीदार का दावा करने वाली महिला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर प्रखंड के दोसुत गांव की बेबी देवी ने वारिसलीगंज थाना में तैनात दोसुत गांव के चौकीदार मनोज पासवान को फर्जी बताया है।
फर्जी चौकीदार को लेकर आवेदिका बेबी देवी ने गृह सचिव, मगध कमिश्नर समेत जिला लोक शिकायत कार्यालय में शिकायत कर बताया है कि वारिसलीगंज थाना में कार्य कर रहे दोसुत गांव का चौकीदार मनोज पासवान फर्जी तरीके से फर्जी दस्तावेज, कम आयु और फर्जी प्रमाण-पत्र देकर गैर कानूनी तरीके से कार्य कर रहा है।
बेबी देवी ने पुलिस प्रशासन से वारिसलीगंज थाना में कार्यरत चौकीदार मनोज पासवान की नियुक्ति की जांच कर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।