प्राप्त शिकायतों के निष्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें अधिकारी:-डीएम – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरवार का आयोजन किया। जनता दरबार में लगभग 34 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, चापाकल, विद्युत आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया।
जनता दरबार में प्रखंड-हिसुआ, पो0-सिसवां, ग्राम-अरियन के द्वारा मनरेगा में अनियमितता के संबंध में, प्रखंड-रोह, पो0-रूपौ, ग्राम-कसमारा के आनन्द प्रकाश द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के संबंध मे, प्रखंड-नारदीगंज, पंचायत-ननौरा, ग्राम-वरियो की खुशी देवी द्वारा इंदिरा आवास के संबंध में, थाना-पकरीबरावां, कबीर कुटिया धेवधा मंदिर के महंथ परमानंद दास द्वारा चापाकल मरम्मति के संबंध में, जिला-नालंदा, थाना-सरमेरा, ग्राम-सौर के शैलेन्द्र कुमार द्वारा सेवा विस्तार के संबंध में अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन समपिर्त किया । जिलाधिकारी ने आवेदनों को गहराई से देखा और सुना। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया एवं सभी शिकायतकर्ता को समस्या सामाधान का आश्वासन दिया। संबंधित पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए शिकायतों का निपटारा करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी जिला जन शिकायत कोषांग श्री मनोज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्रतिभा कुमारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।