AdministrationLife StyleState

शिक्षा विभाग ने विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का कराया आयोजन – नवादा |

 रवीन्द्र नाथ भैया |

बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा 03 दिसम्बर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रभारी श्री भारत भूषण पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें मंचासीन किया गया, जहाँ जिला शिक्षा पदाधिकारी और डी०पी०ओ० श्रीमती प्रियंका कुमारी द्वारा सभी अतिथियों को पौधा देकर तथा डायरी और कलम देकर स्वागत किया गया।
मंच पर सर्वप्रथम कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय नरहट की दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् के०जी०बी०भी० रोह एवं नारदीगंज की श्रवणबाधित दिव्यांग छात्राओं द्वारा अपने समूह नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। तीनों कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की दिव्यांग छात्राओं को बैग एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।


ज्ञातव्य हो कि जिले के के०जी०बी०भी० नरहट में 25 दृष्टिबाधित बच्चियाँ रहती हैं तथा के०जी०बी०भी० रोह एवं नारदीगंज में 25-25 श्रवणबाधित बच्चियों का नामांकन है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आए दिव्यांग बच्चों द्वारा सेकरेस दौड़, जिलेबी दौड, चम्मच नीबू दौड़, पेंटिंग एवं ब्रेल लेखन वाचन जैसे कार्यक्रमों में भागीदारी की गयी तथा सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को प्रतिभा प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभागी बच्चों को स्वेटर देकर सम्मानित किया गया तथा दर्शक के रूप में आए सभी दिव्यांग बच्चों पेंसिल बॉक्स दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा चिन्हित दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाईकिल दिया गया जहाँ गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त एवं सहायक निदेशक, दिव्यांगजन कोषांग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भारतीय रेड क्रास के सचिव तथा शिक्षा विभाग के सभी डी०पी०ओ० एवं पी०ओ० उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button