रवीन्द्र नाथ भैया ।
उत्पाद विभाग के छापेमारी टीम ने बिहार-झारखंड के सीमा पर गोविंदपुर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। शराब परिवहन कर रहे बाइक के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि एक झारखंड की ओर से आ रही एक अपाची बाइक संख्या-बीआर-27के 0589 को चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रहे टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक पर सवार दो युवकों ने बाइक छोड़कर भागने लगे, जिसमें एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि बाइक की तलाशी लेने पर इंपीरियल ब्लू ब्लैडेड ग्रेन व्हिस्की 180 एमएल का 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि बाइक से शराब की तस्करी कर रहे झारखंड राज्य अन्तर्गत कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के पोखरडीह गांव निवासी स्व राहोलाल का पुत्र सचिन कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ के दौरान बताया गया कि भागने वाला दूसरा साथी पोखरडीह गांव निवासी लालकेष्वर प्रसाद यादव का पुत्र नीतीश कुमार है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कुल मात्रा 8.64 लीटर है।
गिरफ्तार एवं फरार शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद थाना में प्राथमिकी संख्या-834/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल का नेतृत्व विभाग के एएसआई दिनेश कुमार कर रहे थे।