रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पीछे पुरानी बेलदरिया गांव के रविंद्र मांझी की पत्नी मनीषा देवी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के पिता हिसुआ थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी राजू मांझी ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतका के पति ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। ईंट भट्ठे पर काम करने पति- पत्नी छपरा गये थे। इस क्रम में पत्नी की तबीयत बिगड़ गयी। इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने जांच में पथरी होने की बातें बताई। अचानक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का अंतिम संस्कार करने घर वापस आ गया।
बताया कि हत्या की बातें बेबुनियाद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा।
दूसरी ओर मृतका के पिता ने पुत्री की हत्या का आरोप परिजनों व पति पर लगाते हुए मामले की जांच की मांग थानाध्यक्ष से की है।