संतोष कुमार ।
सोमवार को धमदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर नेहरू में जेपी सेनानियो की एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक का आयोजन जे पी अंदोलन के जिला अध्यक्ष प्रेमकिशोर सिंह के अध्यक्षता में विभिन्न विषयों पर आंदोलनात्मक कार्य क्रम पर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से प्रस्तावित कार्यक्रम 22 सितम्बर 24 को जिला मुख्यालय में जेपी सेनानियो द्वारा धरना कार्यक्रम को सफल बनाना है। धरना में कुछ अवश्यक भागो में वृद्धा पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर कम से कम 5000 रुपैया मासिक किया जाए। जेल गये सभी वंचित साथियों को जेल प्रमाण पत्र में धारा निशा एवं डी आर आई को हटाकर एक समान किया जाए। भूमिगत सेनानी को भी सम्मान पेंशन में शामिल कर उन्हे सम्मानित किया जाए, दोनो मांगो के समर्थन में सभी प्रखंड कार्यालय में धरना कार्यक्रम देने की तिथि 22 सितम्बर 24 में पूर्णिया में आयोजित धरना में सर्वसम्मति से तय किया जाएगा। मौके पर बर्णेश्वर झा, शैलेंद्र कुमार सिंह, धरमेश्वर यादव, बैजनाथ पोद्दार मोहम्मद फरस्ता अंसारी, लाल दास, सहित दर्जनों आंदोलन कारी उपस्थित थे।