बिहार में माप तौल विभाग की समस्याओं पर एक झलक – बेतिया ।
सतेंद्र पाठक ।
सहायक नियंत्रक माप तौल विभाग द्वारा 1997 के बाद कोई बहाली नहीं हुआ हैं। 2009 के बाद निरीक्षक माप तौल से प्रोन्नति नहीं होने के कारण अतिरिक्त प्रभार का लोड होना। विभिन्न जिलों में माप तौल (क़ृषि विभाग) के कर्मचारियों का अक्टूबर एवं जनवरी माह से अब तक वेतन अवरुद्ध करना भी कर्मचारियों के लिए आर्थिक समस्या उत्पन्न होना भी स्वभाविक हैं। वेतन समय से नहीं मिलने के कारण भागलपुर, मुंगेर, लखिसराय, जमुई, शेखपुरा, नवादा, बांका, कटिहार, पूर्णिया, किशुनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी, जिले के कर्मचारियों के परिवारों में अराजकता हैं। प्रधान सचिव क़ृषि, सभी प्रोन्नति एवं बहाली प्रक्रिया को स्थगित रखे हैं। ऐसी स्थिति में इन जिलों में प्रवर्तन कार्य माप तौल विभाग का कौन करेगा ध्यान आकृष्ट? प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी से अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी से up निदेशक उद्यान में भी प्रोन्नति लंबित हैं। वेतन संबंधित आपको बताते चले कि उप नियंत्रक सहायक नियंत्रक के प्रभार न रहने के कारण भागलपुर, मुंगेर, लखिसराय, जमुई, शेखपुरा, नवादा, बांका, कटिहार, पूर्णिया, किशुनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी, जिलो में 6-7 महीनो से वेतन निकासी नहीं हुई हैं। प्रभार देने के संबंध में आपको बताते चले कि क़ृषि विभाग में कुल नौ कोटि हैं। माप तौल कोटि आठ में हैं। बिहार क़ृषि सेवा नियमावली 1982 के अनुसार एक कोटि से दूसरे कोटि में प्रभार नहीं दिया जा सकता हैं। विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 13(1) के तहत बहाली व्यक्ति ही प्रवर्तन कार्य कर सकते हैं. दूसरे कोटि में अधिकारी को वेतन निकासी के लिए DDO बनाने के उपरांत उनके द्वारा किए जाने वाला प्रवर्तन कार्य नियम संगत नहीं होंगी। नियंत्रक के अलावे छः अन्य उप नियंत्रक एवं सहायक नियंत्रक पड़ पर हैं। 2009 के बाद प्रोन्नति नहीं हुई हैं। निरीक्षक संवर्ग से सहायक नियंत्रक में एवं 1997 के बाद कोई बहाली नहीं हुई हैं। कर्मचारियों की बहाली 1984-85 के बाद से माप तौल संभाग में भी बहाली नहीं हुई हैं। माप तौल विभाग में कुछ के जिलों के आलावा प्रभार का लोड
सहायक नियंत्रक मुजफ्फरपुर जिले के साथ साथ को सीतामढ़ी एवं मधुबनी का प्रभार
सहायक नियंत्रक हाजीपुर जिले के साथ साथ बेगूसराय एवं मुंगेर के आलावा सयुंक्त नियंत्रक भागलपुर का प्रभार,
सहायक नियंत्रक समस्तीपुर जिले के साथ साथ पूर्णिया, सहरसा एवं मधेपुरा का प्रभार,
सयुंक्त नियंत्रक पटना के साथ साथ नवादा का भी प्रभार,
आपको बताते चले कि माप तौल विभाग को अलग अलग जिले से राजस्व का पूरा करना ही अपने आप में समस्या बनी हैं, चाहे जिला छोटा हो या बड़ा एवं फल सब्जी के साथ साथ मांस मछली के घटातौली को रोका जा सके। इससे निजात पाने के लिए तत्काल निरीक्षक का AC/DC में प्रोन्नति एवं समय रहते निरीक्षक सहायक नियंत्रक की बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाये ताकि प्रवर्तन कार्य सुचारु रूप से कार्य किया जा सके। वही इस संबंध में निदेशक से सम्पर्क नहीं होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं जानी जा सकी।