Life StyleState

स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को हम भूला नहीं सकतेः राजीव रंजन – पटना ।

प्रदेश भर में जीकेसी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

रवि रंजन ।

पटना : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्लोबल कायस्थ कॉंफ्रेंस की कई जिला इकाइयों ने झंडोतोलन कर समारोह मनाया। इस मौके पर परंपरानुसार जीकेसियनों ने जलेबी खाई और आस पास इसका वितरण भी किया। पटना स्थित जीकेसी के केंद्रीय कार्यालय में ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन की मौजूदगी में बड़े ही धूम धाम से आजादी का यह महोत्सव मनाया गया।
झंडोतोलन ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन के हाथों किया गया। इस अवसर पर ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने झंडोतोलन के बाद जीकेसी के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों को संबोधित भी किया। श्री प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए एवं हमें भी अपने देश और समाज के लिए सुकर्म करने चाहिए।
झंडोतोलन के अवसर पर राष्ट्रीय व राजकीय स्तर के पदाधिकारीगण में रागिनी रंजन, प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, प्रदेश महासचिव संजय सिन्हा, दीप श्रेष्ठ, रवि सिन्हा, हर्षवर्धन प्रियदर्शी, अनिल दास, धनंजय प्रसाद, रचना कुमारी, अरविन्द अकेला, शिवशंकर श्रीवास्तव, रचना सिन्हा, कुमार सुंदरम्, शिशिर कुमार लाल, चिन्मय प्रकाश, शिल्पी सिन्हा, आदर्श कुमार, आलोक वर्मा, दिवाकर कुमार, सुजीत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

पटना के साथ साथ जीकेसी की औरंगाबाद जिला इकाई ने भी शहर के चित्रगुप्त सभागार में झंडोतोलन किया। भारी संख्या में जिकेसियनों की उपस्थिति में जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय उपाधयक्ष कमल किशोर ने यहां आजादी का प्रतिक तिरंगा फहराया।
इसके साथ ही पूर्वी चम्पारण के अध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा की अगुवाई में जिला इकाई जीकेसी ने झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button