शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा राजगीर में अवस्थित ब्रह्म कुंड परिसर में सूखे हुए व्यास कुंड एवं गंगा जमुना कुंड का निरीक्षण किया गया – नालंदा ।
रवि रंजन ।
शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा राजगीर में अवस्थित ब्रह्म कुंड परिसर में सूखे हुए व्यास कुंड एवं गंगा जमुना कुंड का निरीक्षण किया गया । स्थलीय निरीक्षण के क्रम में राजगीर तपोवन तीर्थ स्थल रक्षार्थ पंग समिति के सदस्यों एवं स्थानीय पदाधिकारी के साथ सूखे कुंड पर चर्चा किया गया, इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निम्न निर्देश दिए गए ।
वन विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि व्यवहार गिरी पर्वत पर अवस्थित बेलवाडोभ तालाब की उड़ाही कराया जाए, ताकि बरसात का पानी इसमें जमा हो सके ।
कुंड के 500 मीटर परिधि में बोरिंग की जांच कराई जाएगी तथा संप बनवाकर बोरिंग को बंद करवाया जाएगा।
पूर्व में में भी गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत राजगीर में जलापूर्ति चालू हो जाने पर सभी प्रतिष्ठानों को संप बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि धीरे-धीरे बोरिंग के माध्यम से भूगर्भ जल स्तर पर निर्भरता बंद किया जा सके ।
इस अवसर पर विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर ,सहायक अभियंता पीएचडी ,पांडा समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे ।