पैदल चलकर माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटे कन्हैया का किया भव्य स्वागत – नवादा |
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के हिसुआ नगर से वैष्णो देवी तक पैदल यात्रा कर दर्शन करने वाले हिसुआ तेली टोला निवासी युवक कन्हैया कुमार का शनिवार को वापस अपने घर हिसुआ आने पर नगर के विश्व शांति चौक पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, उपाध्यक्ष टिंकू चौधरी, सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता एवं समाजसेवी नवीन दास की अगुवाई में शहर वासियों ने भव्य स्वागत किया।
उनके आगमन की खबर सुनकर शनिवार की सुबह से ही काफी संख्या में लोग विश्व शांति चौक पर एकत्रित हुए। जैसे ही कन्हैया का काफिला विश्व शांति चौक पर पहुंचा लोगों ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान माता वैष्णो देवी की जयकारा से सारा शहर गूँजता रहा। धीरे-धीरे उनका काफिला थाना के समीप दुर्गा मंदिर पहुंचा जहां पूजा अर्चना के पश्चात शहर के अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना करते हुए युवाओं के काफिले के साथ वे तेली टोला स्थित अपने घर पहुंचे और अपने परिजनों का आशीर्वाद लिया।
बता दें की अपने मन में उठे जिज्ञासा से प्रेरित होकर हिसुआ का कन्हैया कुमार हजारों मील की दूरी पैदल चलकर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने 18 दिसंबर को निकले थे।
51 दिनों के अंदर वे हिसुआ से वैष्णो देवी तक की पैदल 1853 किलोमीटर कि यात्रा तय कर शनिवार को वापस अपने घर हिसुआ वापस लौटे हैं।
इस दौरान उनके वैष्णो देवी पहुंचने पर कन्हैया के मित्र अमन कुमार,प्रिंस कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार उर्फ बाल ठाकरे, अंकित कुमार, मंतोष कुमार, विनय कुमार भी उनके साथ माता वैष्णो देवी की दर्शन के लिए ट्रेन से वैष्णो देवी पहुंचे थे।