रवीन्द्र नाथ भैया ।
नगर थाना की पुलिस ने एक युवक को लोडेड कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार युवक बुंदेलखंड सहायक थाना क्षेत्र के तकियापर मुहल्ला निवासी मो खुर्शीद आलम का पुत्र मो मिस्टर उर्फ आलमगीर अंसारी है। युवक को हथियार के साथ नगर थाना क्षेत्र के लाईनपार मिर्जापुर के खुरी नदी के डायवर्सन के पास से पुलिस उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह दिवा गश्ती कर रही थी।
बताया जाता है कि नगर थाना की पुलिस दोपहर गश्ती करते हुए डायवर्सन पार कर रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर बाइक को तेज गति से भगाने लगा, तब पुलिस ने संदेह के आधार पर भाग रहे युवक को पकड़ लिया। तत्पश्चात पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तलाशी के क्रम में युवक मिस्टर की बाइक से एक लोडेड देशी कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद होते ही पुलिस उक्त युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
ऐसा माना जा रहा है कि गिरफ्तार युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ बाइक से निकला था, लेकिन पुलिस की तत्परता से युवक घटना का अंजाम देने के पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया।