रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए की रहस्यमय तरीके से गायब स्कूली छात्रा संजना का सुराग पाने में पुलिस अबतक विफल साबित हुई है। घटना के नौ दिनों बाद भी संजना का पता लगाना तो दूर संदेहास्पद भाई द्वय से पूछताछ करना तक मुनासिब नहीं समझ रही है। ऐसे में परिजन परेशान हैं तो अपहरण कर्ताओं की बल्ले बल्ले है।
बता दें संजना 2 दिसम्बर को तब रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी थी जब वह घर से पढ़ने प्रतिदिन उच्च विद्यालय चिरैला गयी थी। इस बावत संजना की मां संगीता देवी ने थाना कांड संख्या 580/23 दर्ज करायी थी। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने जांच की जिम्मेदारी अनि. पिंकी कुमारी को सौंप अपने कर्तव्य की गति श्री कर ली।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रामदासी गांव के कुलदीप प्रसाद यादव के पुत्र अजीत कुमार व रंजन कुमार अक्सर संजना को उठा लेने की धमकी के साथ छेड़छाड़ किया करता था। कई बार मौखिक सूचना पुलिस को दी गयी थी, बावजूद पुलिस उक्त युवकों से अबतक पूछताछ तक आरंभ नहीं की है। ऐसे में पुलिस से नागरिकों का विश्वास समाप्त होता जा रहा है तो विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस का रवैया यही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब लड़कियों को विद्यालय भेजना अभिभावक बंद न कर दें।