बड़े शहरों की तरह बेतिया में भी अब आधुनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी संभव: डॉ0 मोहनीश – बेतिया ।
सतेंद्र पाठक ।
बेतिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पश्चिम चंपारण शाखा एवं सिन्हा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं लेप्रोस्कॉपी सेंटर बेतिया के तत्वाधान में इस अस्पताल के प्रांगण में “लाइव लेप्रोस्कोपी सर्जरी वर्कशॉप” का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता व सर्जन के रूप में मौजूद डॉ0 मोहनीश सिन्हा ने मौयुद चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जटिल सर्जरी के लिए मरीजों को चंपारण के बाहर जाना पड़ता था। अब जटिलतम बीमारी का इलाज भी आधुनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से बेतिया में संभव हो पाया है। लेप्रोस्कोपी सर्जरी का मुख्य बिंदु यह है कि इसमें अस्पताल में रहने की जरूरत एक या दो दिन के लिए ही होती है एवं कम खर्चे में मरीज जल्द स्वस्थ होकर अपने दैनिक जीवन में वापस आ जाता है। डॉ0 मोहनीश सिन्हा ने लाइव तीन जटिल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करके वहां मौजूद चिकित्सकों को आधुनिक तकनीक के बारे में अवगत कराया। संगोष्ठी की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में मौयुद सिन्हा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डॉ0 अरुण कुमार सिन्हा, डॉ0 पूनम सिन्हा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व अधीक्षक प्रसिद्ध सर्जन डॉ0 प्रमोद कुमार तिवारी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 एस एन कुलियार, सचिव डॉक्टर अनिल कुमार, मीडिया प्रभारी सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश कुमार, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीरा चौधरी, एसीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्र, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधा चंद्रा, यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर हिदायतुल्लाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
आई एम ए जिलाअध्यक्ष डॉ0 एस एन कुलियार ने डॉ0 मोहनीश सिन्हा के द्वारा आयोजित लाइव सर्जिकल वर्कशॉप की बहुत प्रशंसा की और बताया कि इस प्रकार के वर्कशॉप से सभी चिकित्सकों को बहुत लाभ पहुंचता है एवं आधुनिक तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है। आई एम ए सचिव डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में आई एम ए इस प्रकार के वर्कशॉप को निरंतर आयोजित करता रहेगा। मुख्य वक्ता डॉ0 मोहनीश सिन्हा को आई एम ए अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा मोमेंटो अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।मंच संचालन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराधा खेमका ने किया।
इस मौके पर एनीस्थिटिस्ट डॉ0 सी चौधरी, डॉ0 शशांक, डॉ0 उमेश कुमार, डॉ0 राकेश रोशन, डॉ0 नीतू कुमारी, डॉ0 रूनु चौधरी, डॉ0 राजीव रंजन कुमार, डॉ0 अमरनाथ कुमार गुप्ता, डॉ0 मुशीर रियाज, डॉ0 रुद्रनारायण पांडे, डॉ0 सुशील चौधरी, डॉ0 अमिताभ चौधरी, डॉक्टर सुधा चंद्रा, डॉ0 रमेश चंद्र, डॉ0 अमन, डॉ0 अनुराधा खेमका, डॉ0 रश्मि नंदकुलियर, डॉ0 निर्मल कुमार, डॉ0 सूर्य समेत जिले के 50 से ज्यादा चिकित्सक मौजूद रहे।