रवीन्द्र नाथ भैया ।
नगर स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास एयूरी सॉल्युशन फाउंडेशन के नए शाखा का उद्घाटन राजद प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव ने किया ।
संस्थान के चेयरमैन प्रशान्त कुमार सुमन ने बताया कि यहां गरीब एवं असहाय छात्रों को बिहार सरकार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत निःशुल्क रूप से उच्च शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
भाई विनोद यादव ने गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीब बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है । अगर ऐसे सामाजिक और शैक्षणिक संस्थान आगे बढ़कर पहल करता है तो निश्चित रूप से सराहनीय कदम है । मौके पर रोह थाना प्रभारी नरेन्द्र प्रसाद , मोरमा पूर्व सरपंच उपेन्द्र यादव, एमएलसी अशोक यादव, रामविलास जी, कमलेश सैनी ,मुकेश कुमार, भोली यादव, माधो सिंह, अरोडा सर, अमरदीप सर सोनु कुमार, राहुल वर्मा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।