AdministrationState

डीएम व उप विकास आयुक्त ने नगर के कई क्षेत्रों का लिया जायजा, दिया निर्देश – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ नवादा नगर परिषद् के विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पशुपालन अस्पताल नवादा का निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जो भवन कन्डम है उसको हटा दें। पशुओं के उपचार के संबंध में पशुपालन पदाधिकारी से फिडबैक प्राप्त किया।
नगर परिषद क्षेत्र में लोगों की आधारभूत सुविधा और नव संरचना के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। आधारभूत सुविधा हेतु यथा पेयजल, शौचालय आदि के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश दिया।
प्रजातंत्र चौक पर रैन वसेरा भवन का निरीक्षण किया और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने और साफ सफाई करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। प्रजातंत्र चौक के पास केंद्रीय पुस्तकालय के रास्ते में अस्थायी शौचालय को बंद कर अत्याधुनिक डिलक्स शौचालय बनाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। केन्द्रीय पुस्तकालय के रास्ते को भी बदलने का निर्देश दिया ।
प्रजातंत्र चौक पर ऐतिहासिक गेट के बारे में फिडबैक प्राप्त किया और सौन्दर्यीकरण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा के बगल में गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत पेयजल के लिए के लिए टैब लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया । इसके अलावा जिला सूचना भवन/जिला सूचना जन सम्पर्क कार्यालय के पास स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पेयजल के लिए टैब लगाने का निर्देश दिया।
भगत सिंह चौक पर स्थित सुधा पार्लर के बगल में पेयजल की सुविधा के लिए टैब लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक तकनीकी के साथ और पानी टंकी के साथ प्याउं खोलना सुनिश्चित करेंगे। नवादा प्रखंड कार्यालय परिसर में भी लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्याउं खोलने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया।
जिलाधिकारी ने नगर थाना गेट के पास प्याउं खोलने के जगह का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले नागरिकों को पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा नहीं रहने से काफी कठिनाई होती है। इसलिए उपर्युक्त चारों स्थलों पर पेयजल की सुविधा के लिए पानी टंकी के साथ 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र की पूर्ण रूप से साफ सफाई करना सुनिश्चित करें ,सड़कों की मरम्मत करें जिससे कि यातायात को सुगम बनाया जा सके।
नगर परिषद नवादा के निरीक्षण के समय अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अजय प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, अमु अमला गोपनीय प्रभारी, कार्यपालक अभियंता भवन, जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button