रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आए दो कुख्यात अपराधी को नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। नगर थाना की पुलिस ने शहर के प्रसाद बीगहा साहेब कोठी मंदिर के पास से लूट की योजना बना रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी:-
पुलिस की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने पटना, गया, औरंगाबाद और नवादा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हुए कई छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अंतर्जिला गिरोह के बदमाशों की पहचान पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी सिंटू ग्वाला और गुड्डू ग्वाला के रूप में हुई है।
पूछताछ में जुटी पुलिस:-
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक, 2 कट्टर चाकू, 3 जोड़ी वाहन का नंबर प्लेट, 1 फर्जी पहचान-पत्र और एक लोहे का बना मास्टर चाबी बरामद किया है।
गौरतलब है कि दोनों अभियुक्त पूर्व से ही आपराधिक प्रवृति के रहे हैं। इनके विरुद्ध औरंगाबाद, गया, पटना सहित राज्य के विभिन्न थानों में लूट और छिनतई जैसे जघन्य अपराधों में प्राथमिकी दर्ज है। फिलहाल पुलिस के हत्थे चढ़े दो कुख्यात से पूछताछ के लिए गया, पटना और औरंगाबाद जिले की पुलिस नवादा पहुंची है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की रही है और इनकी आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है।