सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। सुबह 8 बजे बैरिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि लौकरिया गांव के गंडक दियारा में शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध विदेशी शराब लाने की योजना है।
इस सूचना के उपरान्त बैरिया थानाध्यक्ष के द्वारा उस क्षेत्र में निगरानी की जाने लगी तथा इसी क्रम में दो शराब कारोबारी जिसमे (1) नितेश कुमार, पिता महादेव राव गांव लौकरिया वार्ड नंबर 15, जो बैरिया, नौतन एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय था तथा जिस पर चोरी, आर्म्स एक्ट, मद्य निषेध के कई कांड दर्ज हैं एवं कुछ कांडों में वांछित भी था एवं उसका एक सहयोगी (2) रामू कुशवाहा, गांव बैरिया तिवारी टोला, वार्ड नंबर 8,को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से एक मोटरसाइकिल पर बंधा हुआ कुल 68.400 लीटर शराब बरामद किया गया । गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी का आपराधिक इतिहास नौतन (जगदीशपुर ओ पी) थाना, बैरिया थाना में दर्ज हैं, इस मामले में बैरिया थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज अग्रतर विधिक कारवाई की जा रही है। उक्त आशय की पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने किया।