
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के रजौली थाना अंतर्गत बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने लग्जरी कार के इंजन में बने तहखाने से 62 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। कार में सवार रहे दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध एवं होली को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से सघन जांच अभियान उत्पाद एसआई बब्लू कुमार के नेतृत्व में जारी है। इस दौरान झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।
झारखंड की ओर से आ रही रिनॉल्ट क्विड संख्या-जेएच-02एपी/6903 को जांच के लिए रुकने का इशारा किया , परन्तु कार सवार ने गति तेज कर दी और जांच चौकी से गाड़ी को भगाने लगे, जिसे थोड़ी दूर में रहे ट्रॉली को लगाकर रोका गया, साथ ही कार में सवार रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बोनट के अंदर इंजन के पास छुपाकर रखे प्लास्टिक के बोरा एवं थैले के अलावा बने गुप्त तहखाने से कुल 62 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
बरामद शराब में रॉयल स्टेज 750 एमएल का 24 बोतल, 375 एमएल का 23 बोतल एवं 180 एमएल का 15 बोतल बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब बरामदगी के बाद कार को जब्त कर हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ पर पता चला कि वे दोनों युवक नाबालिग हैं। उन्होंने बताया कि वे झारखंड के कथंबा गांव से रजौली में शराब खाली करने जा रहे थे।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं कार के अलावा विधि निरुद्ध बालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।