धमदाहा इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन 41छात्राऐ अनुपस्थित रहे – धमदाहा / पुर्णियाॅ |
संतोष कुमार |
इंटरमीडिएट परीक्षा तीसरे दिन धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय में बनाए गए सात परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा शांति पूर्वक माहौल में संपन्न हुआ। वहीं परीक्षा अवधि के दौरान धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार एवं पीजीआरों द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर निरंतर जाँच की गई। मौके पर एसडीओ ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक वातावरण में दुसरे दिन की परीक्षा संपन्न हुई। वहीं मध्य विद्यालय धमदाहा हरिजन मे प्रथम पाली में कुल 168 परीक्षार्थि परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं द्वितीय पाली में सभी 322 में 317 परीक्षार्थी सामिल हुए,05 अनुपस्थित रहे
बीएनसी इंटर कॉलेज धमदाहा में प्रथम पाली में सभी 180 मे 178 परीक्षार्थी सामिल हुए 02 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । द्वितीय पाली में कुल 149 मे 146 शामिल हुए 03 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे उच्च विद्यालय धमदाहा में प्रथम पाली में सभी 216 मे 215 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें 01 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में सभी 301 मे 294 शामिल हुए 07 परीक्षार्थी अनु उपस्थित रहे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुकरौन मकतब धमदाहा मे प्रथम पाली मे सभी 166 में 164 थे जिसमें 02 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए , द्वितीय पाली में सभी 165 में 162 विद्यार्थी उपस्थित थे जिसमें 03 विद्यार्थी अनुउपस्थित रहे प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय धमदाहा मे कुल 199 मे 197 विद्यार्थी उपस्थित थे जिसमें 02 विद्यार्थी अनुउपस्थित रहे द्वितीय पाली में 165 मे 162 उपस्थित रहे जिसमें 03 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे महंत मंगनी राम दास उच्च विद्यालय अमारी में कुल 181 मे 177 विद्यार्थी उपस्थित थे जिसमें की 04 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । द्वितीय पाली में सभी 274 मे 271 शमिल हुए 03 अनुपस्थित रहे मध्य विद्यालय आमारी धमदाहा में 284 में 283 शामिल हुए 01अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में कुल 276 मे 274 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 02 परीक्षार्थी अनुउपस्थित रहे।