जिले में 4.37 लाख पशुओं का होगा एफएमडी टीकाकरण – नवादा |
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने किया शुभारंभ

रवीन्द्र नाथ भैया |
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में पशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया है। जिले को कुल 5 लाख 32 हज़ार 100 एफएमडी टीकाकरण के डोज उपलब्ध कराया गया है जबकि, जिले में कुल चार लाख 37 हजार 850 पशुओं टीकाकरण होगा। उक्त बातों की जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दीपक कुशवाहा ने दी ।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में पशुओं में खुरहा, मुंहपका रोग के संक्रमण से बचने के लिए पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा। सबसे ज्यादा टीकाकरण सिरदला प्रखंड में और सबसे कम नवादा नगर निकाय में किया जायेगा। योजना का मुख्य उद्देश्य खुरपका और मुंहपका और ब्रुसेलोसिस को नियंत्रित करना है। खुरपका-मुंहपका रोग (FMD) एक गंभीर और अत्यधिक संक्रामक रोग है जो मवेशियों जैसे गाय, सूअरों, भेड़ों, और बकरियों सहित खुर वाले जानवरों को प्रभावित करता है। यह रोग वायरस के कारण होता है, जो संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने, उनके मलमूत्र के संपर्क में आने, या संक्रमित जानवरों से दूध, वीर्य, और भोजन के सेवन से फैलता है। कार्यक्रम के तहत जिला में गाय को रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण कार्यक्रम से पशुओं की उत्पादकता वृद्धि में भी तेजी आता है जिससे पशुपालकों के आर्थिक स्थिति में इजाफा होता है। इसके लिए सरकारी कर्मचारी के अलावा निजी कंपाउंडर को भी लगाया गया है जो जिला के गांवों में पहुंच पशुओं को नि:शुल्क टीका लगायेंगे जिसको समय अवधि के भीतर पूरा करने का प्रखंड स्तर के चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है।
खुरपका व मुंहपका के लक्षण:- खुरपका व मुंहपका रोग से पीड़ित पशुओं को तेज बुखार हो जाता है। मुंह से लार निकलने लगता है। इसी के साथ मुंह व खुरों में छाले पड़ जाते हैं। पशु लंगड़ाने लगते हैं। पशुओं की कार्यक्षमता क्षीण हो जाती है। पशु खाना पीना कम कर देते है जिसके चलते चंद दिनों में ही कमजोर हो जाते हैं। इस रोग में समय से इलाज न मिला तो पशुओं की मौत भी हो जाती है।
घर घर जाकर सेवा उपलब्ध करायेंगे कर्मी:- एफएमडी संक्रमण बीमारी से पशुओ को बचने के लिए पशुपालन विभाग के 197 निजी टीकाकर्मी इस अभियान में भाग लेंगे। टीकाकर्मी टीकाकरण के लिए घर-घर में जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगे। कार्यक्रम के तहत जिला के हर गांव में पहुंच कर पशुओं को निशुल्क टीका लगाया जायेगा.
प्रखंड का नाम:- कुल डोज:- आवंटित डोज:-
1. नवादा नगर निकाय 3700 2850 2. नवादा सदर 31410 26450 3. वारिसलीगंज 34000 26700 4. मेसकौर 40500 36500 5. सिरदला 57800 46400 6. रजौली 56500 44400 7. नरहट 22000 18200 8. कौआकोल 44450 40800 9. काशीचक 11987 9750 10. रोह 40000 32000 11. हिसुआ 38200 30550 12. गोविन्दपुर 30800 25200 13. पकरीबरावां 37000 28950 14. अकबरपुर 55750 46650 15. नारदीगंज 28003 22450 कुल:- 532100 437850 कहते हैं अधिकारी:- एफएमडी संक्रमण बीमारी से बचाव के लिए टीकाकर्मीयों के द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। प्रत्येक ग्रामीण पशुओं को संक्रमण से बचने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। टीकाकरण नि:शुल्क किया जा रहा है। पशु टीका लगवाने से संक्रमण की बीमारियों का खतरा नहीं रहेगा। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस योजना का लाभ उठाये। उन्होनें पशुपालकों से अपील की कि सभी योग्य पशुओं का समय पर टीकाकरण अवश्य करवायें और इस योजना का लाभ उठाएं।