Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
CrimeState

बस से बंगाल से बिहार लाया जा रहा 288 केन बियर किया बरामद, चालक, कंडक्टर एवं खलासी गिरफ्तार – – नवादा |

कोलकत्ता से वजीरगंज जा रही सियाराम बस को किया गया जब्त

रवीद्र नाथ भैया |

कोलकत्ता से वजीरगंज जा रही सियाराम बस को किया गया जब्त नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बिहार-झारखण्ड सीमा पर चितरकोली गांव स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद पुलिस ने कोलकत्ता से वजीरगंज जा रही बस से 288 केन बियर बरामद किया है, साथ ही बस के चालक,कंडक्टर एवं खलासी को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध को लेकर उत्पाद एसआई बब्लू कुमार के नेतृत्व में झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है। अहले सुबह उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी द्वारा कोलकत्ता से वजीरगंज जानेवाली सियाराम बस संख्या-बीआर-02पीए/7400 की जांच की गई। जांच के दौरान बस में सीटों के बीच में रखे हायवर्डस प्रीमियम स्ट्रांग बियर के 500 एमएल का 288 केन बियर को बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्रा 144 लीटर है।
जब्त बियर को लेकर बस के चालक गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सिहुली गांव निवासी मो नबी खान के पुत्र आसिफ खान, कंडक्टर औरंगाबाद जिले के कथरुआ गांव निवासी जय कुमार सिंह के पुत्र रंधीर कुमार सिंह एवं खलासी सलैया थाना क्षेत्र के पिरवां गांव निवासी स्व राम लगन चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी को गिरफ्तार लिया गया। बस एवं तीन मोबाइल को जब्त किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त बियर व बस के अलावा गिरफ्तार लोगों एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुंसगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उत्पाद पुलिस संगठित अपराध में शामिल लोगों की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों का स्वास्थ्य जांच अनुमंडलीय अस्पताल में करवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मौके पर उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम के अलावा उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!