मंसूरी से 24 प्रशिक्षु आईएएस बिहार शरीफ स्थित आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय पहुंचे – नालंदा ।
रवि रंजन ।
नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में प्रशिछु आईएएस की 24 सदस्य टीम पहुंची । मॉडल मध्य विद्यालय में सभी सदस्यों ने हर एक कमरे के साथ पूरी स्कूल का निरीक्षण किया ।
जिसके बाद वहां पढ़ रहे छात्र / छात्राओं के क्लास रूम में भी गए जहां पर बच्चों से कई सवाल किया और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली साथ ही स्कूल के व्यवस्था की जानकारी ली ।
जिसके बाद आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय की प्राचार्या सुनीता सिंहा से बच्चों की पढ़ाई के साथ ही स्कूल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली ।
इस संबंध में आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय की प्राचार्य सुनीता सिंहा ने बताई कि 24 प्रशिछु आईएएस की टीम आज नालंदा जिला के हमारे विद्यालय में आये और स्कूल का हर एक गति विधि को देखे हर एक चीज पर सभी लोग मुझसे रु ब रु हुए लगातार सभी लोगो ने मुझसे कई सवाल का पूछे और मैं हर एक प्रश्नों का जबाब देती गयी l
ये सब करते हुए मूझे बहुत ही अच्छा लग रहा था , ये सभी अलग अलग राज्यो के थे और मूझे अपने आप पर बहुत गर्व महसूस हो रहा था l ये सब लोग मंसुरी से आये थे l लगभग दो से ढाई घंटे यहाँ रहे l मैंने उनलोगो को छठ का प्रसाद के लिए पूछी सभी लोग बहुत प्रेम से प्रसाद मांग के खाये, मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा था ।