Life StyleState

राजगीर बड़ी मिल्की में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू – राजगीर ।

सतेंद्र कुमार ।

नालंदा : राजगीर नगर परिषद् के बड़ी मिल्की वार्ड नंबर इकीस महावीर मंदिर स्थान में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हो गया ।अखंड कीर्तन से पहले 251 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो राजगीर बस स्टैंड, बाजार होते हुए सूरज कुंड तक गए। वहीं कुंड से जल भरकर कलश को माथे पर रखकर पैदल चलते हुए महावीर स्थान मंदिर पहुंचे। भक्ति।भावना ओत प्रोत महिलाएं पुरुष व कन्याओं ने निर्जला व्रत रखकर भक्ति वातावरण का लाभ लोगों ने उठाया। इस कलश शोभा यात्रा में पुरानी लंका के साधु महात्माओं ने भी भाग लिए। इस अवसर पर वार्ड के पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रमोहन सिंह निराला ने कहा कि मनुष्य को सभी धर्म के प्रति आस्था और विश्वास रखनी चाहिए अगर मन से सच्ची श्रद्धा भक्ति से पूजा पाठ जो करते हैं तो उन्हें हमेशा महत्वाकांक्षी फल प्राप्त होते हैं। श्री निराला ने कहा कि पूजा पाठ करते रहने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है मंन भी प्रसन्न रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बड़ी मिल्की मोहल्ले में प्रत्येक साल महावीर मंदिर स्थान में अखंड कीर्तन के साथ ही शोभा कलश यात्रा निकली जाती है जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, कन्याएं एवं पुरुष भाग लेते हैं। अभी देखा जाय तो सावन महीने मे सभी पर्वतों, मठ एवं शिवालय मंदिरों मे पूजा पाठ को लेकर श्रद्धालुओं के भीड़ काफी लगी रहती है।
राजगीर तीर्थ धाम भक्ति मय में हो गया। महावीर स्थान मंदिर अखंड कीर्तन के बाद 2:00 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अखंड कीर्तन को लेकर गांव ग्रामीण तथा शहर से आए हजारों कि संख्या मे लोगों ने भाग लेकर इस भक्ति वातावरण का लाभ उठाया। इस अवसर पर सुधीर उपाध्याय, अशोक राय , श्रवन यादव, फोक्स यादव, दीना यादव ,लाला यादव ,विजय यादव, शारदा यादव, चंदन, राकेश ,रामजनम, कुंदन, सोनू,राजकुमार यादव, सचिन यादव, दिनेश यादव सहित कई लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button