AdministrationState

परीक्षा के प्रथम दिन 148 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे – धमदाहा / पूर्णिया।

संतोष कुमार ।

मंगलवार को धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय में बिहार वाषिर्क माध्यमिक परीक्षा 2025 के दुसरे दिन धमदाहा अनुमंडल के 09 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कदाचार मुक्त परीक्षा का सफल संचालन को लेकर उड़नदस्ता टीम में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार,अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी स्वयं सभी परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण कर रहे थे।

1) मध्य विद्यालय आमारी धमदाहा प्रथम पाली में 247 में से 240 परीक्षार्थी शामिल हुऎ 07 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में द्वितीय पाली में 272 से 255 शामिल हुए 17 अनुपस्थित रहे

(2) उच्च विद्यालय धमदाहा,में प्रथम पाली में 428 में 410 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में 429 में से 426 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 03 अनुपस्थित रहे

(3)महंत मंगनी रामदास उच्च विद्यालय आमारी में प्रथम पाली में 299 परीक्षार्थी में से 288 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 11 परीक्षार्थी
अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में 349 में से 341 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 08 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

(4) उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुकरौन मकतब धमदाहा प्रथम पाली में 252परीक्षार्थी में से 246 शामिल हुए 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में 230 में से 225 परीक्षार्थी शामिल हुए 05 अनुपस्थित रहे।
(5) बीएनसी इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में 500 में से 493 परीक्षार्थी शामिल हुऎ 07 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में 498 परीक्षअर्थी में से 483 शामिल हुऎ 15 परीक्षअर्थी अनुपस्थित रहे

(6) प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय धमदाहा प्रथम पाली में 327 परीक्षार्थी में 315 शामिल हुऎ 12 परीक्षअर्थी अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में 328 परीक्षअर्थी में से 325 परीक्षार्थी शामिल हुऎ 03 अनुपस्थित रहे
(7) मध्य विद्यालय धामदहा प्रथम पाली में 267 परीक्षअर्थी में 262 परीक्षार्थी शामिल हुऎ 05 अपस्थित रहे ,द्वितीय पाली में 323 परीक्षार्थी में 313 परीक्षार्थी शामिल हुऎ 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
(8) मध्य विद्यालय धमदाहा हरिजन प्रथम पाली में 315 परीक्षर्थी में 308 शामिल हुऎ 07 अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में 365 में से 360 परीक्षर्थी शामिल हुऎ 05 अनुपस्थित रहे
(9) कन्या मध्य विद्यालय आमारी हमारी में प्रथम पाली में 174 परीक्षार्थी में से 171 परीक्षार्थी शामिल हुए 03 अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में 379में 372 परीक्षार्थी शामिल हुए 07 अनुपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button