बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा द्वितीय अपील से संबंधित 11 मामलों की सुनवाई की गई – नालंदा ।
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने इन मामलों की सुनवाई की और संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गए।
रवि रंजन ।
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा द्वितीय अपील से संबंधित 11 मामलों की सुनवाई की गई ।
सुनवाई किए गए मामलों में शामिल हैं:
– *हिलसा अंचल के परिवादी राहुल कुमार* द्वारा दर्ज शिकायत पैइन के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या को निष्पादित किया गया।
– *राजगीर अंचल के परिवादी विजय किशोर यादव* द्वारा दर्ज शिकायत भूमि अतिक्रमण से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।
– *सरमेरा अंचल के परिवादी सरयू महतो* द्वारा दर्ज शिकायत गैरमजरूआ जमीन को मिट्टी भरकर मकान बनाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।
– *बेन अंचल के परिवादी आलोक कुमार* द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण लंबित रहने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या को निष्पादित किया गया।
– *राजगीर अंचल के परिवादी बृजनंदन प्रसाद, रोहित कुमार, सतीश कुमार* द्वारा दर्ज शिकायत नाला को अतिक्रमण कर मिट्टी भर दिए जाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुनः जांच कर रिपोर्ट की मांग की गई हैं।
– *परिवादी नितिश कुमार* द्वारा दर्ज शिकायत सहायक शिक्षक का BTC प्रमाण पत्र जाली होने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।
– *परिवादी नौशाद आलम* द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।
– *परिवादी शत्रुध्न सिन्हा* द्वारा दर्ज शिकायत रैयती जमीन पर बिना उनकी सहमति के ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कर दिए जाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता, बिहारशरीफ को जांच के निर्देश दिया गया।
– *चंडी प्रखंड के परिवादी आलोक कुमार* द्वारा दर्ज शिकायत रैयती भूमि पर जबरदस्ती पीसीसी ढलाई कर दिए जाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादित किया गया।
– *बेन अंचल के परिवादी उमेश प्रसाद* द्वारा दर्ज शिकायत परिवादी के नाम से रसीद काटने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष