Life StylePoliticalState

निषाद समाज का 10 परसेंट वोट एनडीए को करेगा सत्ता से बेदखल – नवादा |

मुकेश सहनी ने कर दिया ऐलान

रवीन्द्र नाथ भैया |

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी अपने एक दिवसीय दौरे के तहत नवादा पहुंचे। सरकार बनाओ अधिकार पाओ कार्यक्रम के तहत आज वे अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए।कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर तैयारी में जुट जाने को कहा ।
2025 चुनावी साल है। जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार के देखरेख में बैठक का आयोजन किया गया । लिहाजा संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार का दौरा पहले से ही शुरू कर दिया गया है।
मल्लाह समाज ने बनाया है पार्टी को:-
इसी कड़ी में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि मल्लाह समाज के सभी उपजाति ने खून पसीना बहा कर पार्टी को सींचा है और आज इस मुकाम तक पहुंचा है। इसलिए सभी को एकजुट करने का यही समय है और अगर सभी लोग मजबूती से खड़े रहे तो आने वाले समय में निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी। निषाद जाति के जो वोट है वह 8 से 10 परसेंट है और यह शुरू से एनडीए को जाता था। मगर अब यह वोट उन्हें नही मिलेगा। सभी एकजुट होकर महागठबंधन को वोट देंगे तो निश्चित रूप से एनडीए को 20% वोट का घाटा होगा।
एनडीए से है निषाद समाज की लड़ाई:-
निषाद समाज की प्रमुख लड़ाई एनडीए से है और उसके पीछे का वजह है आरक्षण। क्योंकि अब तक के सरकार ने निषाद समाज को आरक्षण नहीं दिया। पिछले 10 साल से सरकार ने उन्हें धोखा दिया और हमेशा छलावा किया है। वादा करके उन्हें आरक्षण नहीं दिया गया।
बंगाल,दिल्ली महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में मल्लाह समाज को आरक्षण दिया गया है मगर बिहार में आरक्षण नहीं दिया गया है। जिस कारण इस बार वह एनडीए को हराने का काम करना है।अधिकार को पाने के लिए हम लोग सरकार बनाओ आरक्षण पाओ की यात्रा पर निकले हैं और इस बार एनडीए की सरकार को सत्ता में आने नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button